औंछा मैनपुरी। यू पी गुंडों से ज्यादा पुलिस का आतंक होता जा रहा है। जहां थाना में पीड़ित को न्याय मिलना चाहिए। वह थाने कुछ चंद लोगों के कहने पर चल रहे है।
मामला जनपद मैनपुरी के थाना औंछा क्षेत्र के ग्राम चीतई में बुधवार की शाम गुड्डू शाक्य अपनी बेटी को दवा दिलाकर घर वापस आया। तो पड़ोस में रहने वाला सुरेन्द्र उसकी पत्नी से लड़ रहा था। जब उसने इसका विरोध किया तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर गुड्डू के घर में घुस कर लाठी-डंडों से मारपीट करके घायल कर दिया। जिसमें उसके शरीर मे जगह-जगह निलासाह्यय व अंगुली टूट जाने की शिकायत थाना औंछा में की गई। मगर दबंग की सेटिंग के चलते थाना औंछा में पीड़ित द्वारा तहरीर देने के बाद भी मुकदमा नहीं लिखा गया। जिसपर पीड़ित अपनी शिकायत को लेकर पुलिस अधीक्षक मैनपुरी से करने जा रहा था। तभी गुरुवार की सुबह पुलिस ने पीड़ित को थाने बुलाया जिस पर थाने आए पीड़ित को ही हवालात में डाल दिया। जिससे गाँव की जनता में पुलिस की इस कार्यशैली से काफी रोष व्याप्त है।
ब्यूरो रिपोर्ट टाइम टीवी न्यूज़