वैक्सीन लगने के तीन दिन बाद सजायाफ्ता कैदी की मौत - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

वैक्सीन लगने के तीन दिन बाद सजायाफ्ता कैदी की मौत

 फर्रुखाबाद

 

वैक्सीन लगवाने के तीन दिन बाद सजायाफ्ता कैदी की मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि बिना किसी बीमारी के अचानक मौत हो जाने से यह संदेह है कि वैक्सीन लगने से मौत हुई है।




जानकारी के अनुसार केंद्रीय कारागार में हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे 89 वर्षीय वृद्ध प्रेमचंद्र पुत्र स्वर्गीय सीताराम निवासी ऊलियापुर थाना कायमगंज जो हत्या के मामले में 2014 से उम्रकैद की सजा केंद्रीय कारागार में काट रहे थे। शनिवार को अचानक मौत हो जाने की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पोस्टमार्टम के दौरान बताया कि पे्रमचन्द्र को वैक्सीन तीन दिन पूर्व लगी थी। जिसकी सूचना हमारें मोबाइल पर आयी, तब पता लगा कि वैक्सीन लगायी गई है और शनिवार को बिना किसी बीमारी के अचानक मौत हो जाने की मौत मिली। इस दौरान मृतक की पत्नी विमला देवी, बेटी श्रीदेवी, कुसुमा, पुत्र कलक्टर ने भी पिता की मौत पर संदेह जताया। पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया।

ब्यूरो रिपोर्ट - अखलेश कुमार

Post Top Ad