संदिग्ध परिस्थितियों में तड़पती मिली नाबालिक, परिजनों ने दुष्कर्म ता लगाया आरोप - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

संदिग्ध परिस्थितियों में तड़पती मिली नाबालिक, परिजनों ने दुष्कर्म ता लगाया आरोप

 कन्नौज । तहसील तिर्वा 112 नंबर की पुलिस और चौकी नादेमउ की पुलिस और  सौरिख थाने की पुलिस मौके पर पहुंची 

हसेरन ब्लॉक इलाके के एक गाँव मे नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप की सूचना से स्थानीय पुलिस में हड़कम्प मच गया। 

सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल लड़की को राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। पीड़िता की मां ने बताया कि वह रात अपनी छोटी बेटी के साथ सोई थी पास चारपाई में उसकी बड़ी बेटी भी सो रही थी।
 रात में जब छोटी बेटी ने बताया कि उसकी दीदी चारपाई पर नही है तो माँ ने सोचा बेटी शौच के लिए गई है लेकिन काफी देर तक न आने पर मां ने बेटी की तलाश शुरू की , गाव वाले भी बेटी को तलाशते रहे लेकिन बेटी कही न मिली। 
पीड़िता की मां ने बताया  कि पड़ोस के मकान में टाल पर उसकी बेटी घायल अवस्था मे पड़ी है। जब लोगो ने टाल पर चढ़कर देखा तो घायल बेटी तड़प रही थी। लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पीड़िता की मां ने गाव के ही चार लोगों को घटना का जिम्मेदार बताया है। वही पीड़िता ने बताया कि गाव के चार लड़कों ने उसको नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया फिर उसके साथ क्या हुआ उसको कुछ पता नही चला।  मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।  ब्यूरो रिपोर्ट  पुष्पेंद्र सिंह जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

Post Top Ad