मच्छर भगाने वाले क्वायल की चिंगारी से परचून की दुकान का सामान जलकर हुआ राख - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

मच्छर भगाने वाले क्वायल की चिंगारी से परचून की दुकान का सामान जलकर हुआ राख

जहानगंज फर्रुखाबाद । मच्छर भगाने वाली क्वायल की चिंगारी से बीती रात परचून दुकान का सामान जलकर राख हो गया। दुकानदार नें ग्रामीणों की मदद से आग पर बमुश्किल काबू पाया।

थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी रेशू तिवारी पुत्र रामू तिवारी की परचून की दुकान थी। बीती रात दुकान बंद करने के बाद मच्छर भगाने वाली क्वायल की चिंगारी नें अचानक आग पकड़ ली। जिससे आग नें बिकराल रूप ले लिया। जब तक दुकानदार को सूचना मिलती तब तक आग का सामान जलकर राख हो गया। दुकानदार नें बमुश्किल आग पर काबू पाया। दुकानदार रेशु नें बताया कि आग लगनें से उसका लाखों का नुकसान हो गया है

ब्यूरो रिपोर्ट टाइम टीवी न्यूज 

Post Top Ad