केसरिया हिंदू वाहिनी समस्त मोर्चा की बैठक भारत माता मंदिर में हुई संपन्न - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

केसरिया हिंदू वाहिनी समस्त मोर्चा की बैठक भारत माता मंदिर में हुई संपन्न

 उज्जैन मध्य प्रदेश। केसरिया हिन्दू वाहिनी,मध्य प्रदेश के समस्त मोर्चे के संभाग एवं प्रदेश प्रतिनिधियों की बैठक आज उज्जैन के भारत माता मंदिर में रखी गयी ।

इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संस्थापक अतुल मिश्रा जी,अंतरराष्ट्रीय महासचिव रूपेश चतुर्वेदी जी,राष्ट्रीय अध्यक्ष मंहिला मोर्चा सुरेखा सक्सेना,राष्ट्रीय अध्यक्ष संत प्रकोष्ठ शीतल अग्निहोत्री ,राष्ट्रीय प्रचारक संत प्रकोष्ठ रामेश्वर नागा बाबा,अष्ट्रीय प्रचारिका दीदी हेमलता सरकार ,राष्ट्रीय संगठन मंत्री कैलाश चांडक,राष्ट्रीय मंत्री नर्मदा मुस्कान वर्मा,समेत महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष किशोर उदावन्त,मध्य प्रदेश के तीनों मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव,सुनील साहनी,अपेक्षा शुक्ला ,संत के प्रभारी अचलनाथ जी,विक्की बाबा,प्रदेश प्रभारी वीरेंद्र त्रिपाठी समेत सभी वरिष्ठ साथी उपस्थित हुए ।

सभी को नियुक्ति पत्र और id का वितरण हुआ साथ ही साथ आगामी कार्यक्रमो एवं योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई।

बैठक का आयोजन मंहिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष अपेक्षा शुक्ला जी के द्वारा किया गया,जिसमे युवा मोर्चा के प्रदेश संगठन मंत्री मिलिंद त्रिपाठी जी का विशेष सहयोग रहा ।

कार्यक्रम का संचालन मिलिंद त्रिपाठी जी ने अतिथियों का सम्मान करते हुए किया ।

अपने उद्बोधन में संस्थापक अतुल मिश्रा जी ने संगठन के विषय मे विस्तार से बताते हुए कहा कि सभी हिन्दू संगठन बहुत अच्छा कार्य कर रहे है और केसरिया हिन्दू वाहिनी आज उन सबके साथ अग्रणी भूमिका निभा रही है ।

केसरिया अखाड़ा और हिन्दी दैनिक समाचार पत्र केसरिया जागरण पर भी विशेष रूप से चर्चा की गई।

राष्ट्रीय अध्यक्षा महिला मोर्चा सुरेखा सक्सेना जी ने कहा कि संगठन आज 27 राज्यों में अपने जमीनी स्तर पर कार्य कर रहा है और आगे महिलाओं के लिए कुछ विशेष रोजगार परक कार्यक्रम चलाये जाने की ओर अग्रसर है।

अंतरराष्ट्रीय प्रचारक रूपेश जी ने बताया कि दुबई,ओमान,मस्कट,फ्रांस इत्यादि देशों में ये परिवार भयत जल्दी कार्य करता हुआ दिखाई देगा ।

संत प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ शीतल अग्निहोत्री जी ने संत समाज को केसरिया परिवार में जुड़ने का आह्वाहन करते हुए बताया कि कैसे हम लोग संत समाज को मज़बूती से खड़ा करने में अपना योगदान देंगे ।

इसके अतिरिक्त सभा को राष्ट्रीय प्रचारिका दीदी हेमलता सरकार जी ने भी सम्बोधित किया और हिंदुत्व पर अपने विचार रखे ।

इन सबके अतिरिक्त बैठक में प्रदेस अध्यक्ष मुख्य मोर्चा मनोज श्रीवास्तव ,युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुनील साहनी ने भी,राष्ट्रीय मंत्री नर्मदा मुस्कान वर्मा ,गौरक्षा महाराष्ट्र के अध्यक्ष ने भी अपने विचार रखे ।

सभी पदाधिकारियों का सांमन करते हुए कार्यक्रम की आयोजिका प्रदेश अध्यक्षा महिला मोर्चा अपेक्षा शुक्ला जी ने बताया कि इस परिवार में जुड़कर हम सबको गर्व की अनुभूति हुई और हम सब मिलकर इस परिवार को बहुत आगे लेकर जाएंगे । 


ब्यूरो रिपोर्ट सोनी राजपूत की रिपोर्ट

Post Top Ad