श्री विष्णु महायज्ञ में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

श्री विष्णु महायज्ञ में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया

 कन्नौज।  मानव सेवा समिति द्वारा ग्राम मढपुरा  में श्री विष्णु महायज्ञ का विशाल आयोजन किया गया। 

जिस का समापन कल दिनांक 7 मार्च 2021 को संपन्न हुआ आज विशाल भंडारे का आयोजन किया गया 

इसमें भक्तों का ताता देखने को मिला बहुत अधिक संख्या में  माताओं बहनों द्वारा पूड़ी बेलने का काम किया
आयोजक समिति के आवाहन पर सभी भक्तों को भगवान का प्रसाद पाने के लिए लंबी लंबी कतारें देखने को मिला

प्रसाद पाकर भक्त बड़े उत्साह नजर आए  इस कार्यक्रम का मंच संचालन श्यामा प्रसाद द्विवेदी द्वारा किया जा रहा है 
आयोजक समिति में रमेश चंद पाठक राज किशोर द्विवेदी ओंकार मिश्रा राजू द्विवेदी राजन सिंह बैंस अरुण सिंह बैंस सिंपू सिंह गौर सत्य प्रकाश पाठक प्रवीण पाठक सत्येंद्र शर्मा सुधीर सैनी संजय द्विवेदी  आदि लोग मौजूद रहे ।

ब्यूरो चीफ पुष्पेंद्र सिंह

Post Top Ad