फर्रुखाबाद । जिलाधिकारी श्री मानवेन्द्र सिंह ने 04ः27 पर कोविड-19 एल 2 अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डा0 सचान, नोडल अधिकारी कोविड 19 एल 2 अस्पताल ने बताया कि आज 03 वार्डों में कुल 25 मरीज भर्ती है जिनमें 11 महिला एवं 14 पुरूष है। सभी मरीजों को समय पर दवाई, भोजन व नाश्ता दिया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने एल 2 अस्पताल में भर्ती मरीज विजय अग्रवाल से बात कर स्वास्थ्य की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उमेश चन्द्र बाजपेई वार्डबाॅय एवं राजेश सफाईकर्मी अनुपस्थित पाए गए। इंचार्ज डा0 सचान ने बताया उमेश बाजपेई वार्डबाॅय कोरोना पाॅजटिव है, इसलिए वह हाॅमआइसोलेशन में है
राजेश सफाईकर्मी की ड्यूटी पंचायत निर्वाचन में लगा दी गईहै, वह प्रशिक्षण में गए हुए है।_
मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त कर्मचारियों की जगह अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट