कन्नौज। कन्नौज में एक 10 वर्षीय दिव्यांग बच्ची की संदिग्ध अवस्था मे मौत हो गयी। मृतका की मां ने अपनी बड़ी बेटी और उसके प्रेमी पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी युवक युवती को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
कन्नौज के थाना सौरिख स्थित उड़ेलापुर गांव का यह पूरा मामला है। यहां का राजेश अपनी पत्नी संग खेत पर काम करने गया था।
घर पर उसकी 10 वर्षीय दिव्यांग बेटी नेहा अपनी बड़ी बहन व परिवार के अन्य लोगों के साथ थी। थोड़ी देर बाद गांव के किसी आदमी ने राजेश को नेहा कि मौत की जानकारी दी। आनन फानन में वह घर पहुंचा तो देखा की बेटी के मुंह से झाग निकल रहा था और उसके शरीर पर चोट के निशान थे।
मृतका की मां ने अपनी बड़ी बेटी और उसके प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस जांच के बाद ही कुछ बोलने की बात कह रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट टाइम टीवी न्यूज़