फर्रुखाबाद । उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद में कोरोना सुर्खी पकड़ रहा है। रविवार को 14 नये मरीज मिलने से अब कुल संक्रमितों की संख्या 90 हो गयी है। एक सैन्य कर्मी की भी मौत हो गयी। सुखद बात यह है रिकवरी रेट 50 फीसदी से अधिक है, कुल 37 एक्टिव केस हैं।
फर्रूखाबाद जिले में कोरोना संक्रमण फिर तेजी से बढऩे लगा है। फतेहगढ़ के मोहल्ला पुलमंडी निवासी सैन्य कर्मी ने सांस में दिक्कत होने पर 31 मार्च को लिंजीगंज सिविल अस्पताल में कोरोना सैंपल दिया। इसके बाद हालत बिगड़ गई। दो अप्रैल को उसकी मौत हो गई। इसके बाद जांच रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा रविवार को आई जांच रिपोर्ट में मोहल्ला सधवाड़ा निवासी वृद्धा, अशोक नगर निवासी युवक, फतेहगढ़ के मोहल्ला सिविल लाइन निवासी युवक, बजरिया निवासी युवक, निनौआ नकिवासी महिला, जेएनवी रोड निवासी अधेड़, कलक्ट्रेट कर्मी, सीतापुर आंख अस्पताल कर्मी, सैनिक कालोनी निवासी युवक व भूसामंडी निवासी वृद्ध संक्रमित पाए गए। इसके अलावा कमालगंज की सीएचओ व मोहम्मदाबाद के मोहल्ला राजीव गांधीनगर निवासी महिला कोरोना की चपेट में आ गई है। जनपद में अब तक 4783 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 4656 ठीक हो चुके हैं। अभी 37 केस एक्टिव हैं।
डॉ.नवनीत गुप्ता ने बताया कि लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाकर ही बाहर निकलना चाहिए। इसके साथ भीड़ में जाने से बचें और सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ध्यान रखें। खांसी, जुकाम, बुखार या सांस में तकलीफ होने पर तत्काल कोरोना जांच कराएं।
ब्यूरो रिपोर्ट:- अखिलेश कुमार