लखनऊ। यूपी में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुट चुके हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को भाजपा ने 1600 जिला पंचायत वार्ड प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। सूची में यूपी के सभी जिलों के प्रत्याशियों का नाम है।
सभी जिलों के लिए अलग-अलग सूची जारी हुई है। बताते चलें कि प्रदेश में कुल 3051 जिला पंचायत सदस्य पद हैं, जिनके लिए चार चरणों में चुनाव होने हैं। पहले चरण में जिला पंचायत के 780 पदों के लिए तो दूसरे चरण के लिए 788 पदों के लिए अलग-अलग राजनीतिक दलों के लोग चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगे। बताया जा रहा है कि आज देर शाम तक बाकी जिलों के प्रत्याशियों की सूची भाजपा जारी कर सकती है।
पहले दो चरण के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा हुई है। पंचायत चुनाव प्रभारी विजय बहादुर पाठक ने कहा है कि हमारी सरकार ने जनता के लिए काम किया है। हम सरकार के चार साल की उपलब्धियों को लेकर जमीन पर पहुंचे हैं जिस पर लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है। भाजपा पंचायत से पार्लियामेंट तक का चुनाव जनता के शुभेच्छाओं से लड़ती है और हम जीतते हैं। इस चुनाव को भी जीतेंगे। पहले चरण के चुनाव के लिए 3 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। वहीं दूसरे चरण के लिए 7 अप्रैल से शुरू होगा।
पहले चरण के लिए मतदान 15 अप्रैल को होगा, वहीं 19 अप्रैल को दूसरे चरण का चुनाव होगा। तीसरे और चैथे चरण के चुनाव के लिए पार्टी के नेता फिर बैठेंगे। तीसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल को और चैथे चरण का चुनाव 29 अप्रैल को होगा। सभी चरणों में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। मतगणना 2 मई को होगी। राजनीतिक दलों के लिए ये चुनाव खाास है क्योंकि इस चुनाव में प्रदेश की प्रमुख विपक्षी दलों समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी और एआईएमआईएम भी अपनी किस्मत आजमा रही है। वहीं बीजेपी अपनी तैयारियां मिशन 2022 को ध्यान में रखकर कर रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट टाइम टीवी न्यूज