जितेन्द्र कुमार ब्यूरो चीफ चंडीगढ
श्री कमलजीत सिंह पंछी (अध्यक्ष चंडीगढ़ ट्रेडर्स एसोसिएशन सेक्टर -17, महासचिव चंडीगढ़ व्यापार मंडल और मुख्य सलाहकार फेडरेशन ऑफ सेक्टर वाइज एसोसिएशन चंडीगढ़ (Foswac) ने आज जनरल हॉस्पिटल सेक्टर -16 चंडीगढ़ में टीकाकरण लगवाया। वह टीकाकरण के बाद किसी भी दुष्प्रभाव के बिना फिट और ठीक है।
श्री पंछी ने चंडीगढ़ के नागरिकों से अपील की कि आज हमने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज़ भी लगवा ली है। मैं और मेरा परिवार कोविड वैक्सीनशन के बाद बिल्कुल ठीक है। कुछ लोगों में कोविड टीकाकरण को लेकर अगर कुछ भ्रम हैं तो वो बिल्कुल न घबराएँ। मैं आप सभी से निवेदन है कि परिवार हित में व देश हित में वैक्सीन जरुर लगवायें मेरा आप सभी से भी आग्रह रहेगा कि अगर आप भी सरकार द्वारा तय मापदंड की पात्रता के तहत आते हैं तो आप भी वैक्सीन अवश्य लगवाएं 'वैक्सीन सभी के लिए सुरक्षित, टीकाकरण करवाएं और कोरोना मुक्त रहें।
श्री पंछी ने आगे कहा कि कोरोना फैल रहा है क्योंकि लोग अब लापरवाह होने लगे हैं और यह घातक हो सकता है इसलिए कोरोना से बचाव के लिए अपने हाथ धोएं, मास्क पहनें, सामाजिक दूरी बनाए रखें, भीड़ से बचें - कोरोना की रोकथाम के लिए दिशानिर्देशों की अनुपालन करें । खुद भी बचें औरों को भी बचाएं ।