प्रेमी के साथ मिलकर वेटे को उतारा मौत के घाट सौतेली माँ निकली हत्यारिन - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

प्रेमी के साथ मिलकर वेटे को उतारा मौत के घाट सौतेली माँ निकली हत्यारिन

 

               आठ नबम्बर को घर से उठा कर झाल के पुल दिया हत्या को अंजाम
पुलिस ने महिला सहित दो को गिरफ्तार कर किया खुलासा, एक फरार
कासगंज। पुलिस ने छह माह पूर्व पर लापता हुए एक ईरिक्शा चालक की हत्या का सनसनीखेज खुलासा किया है। उसकी सौतली मां ने प्रेमि के साथ मिलकर हत्या कर दी और शव को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने महिला की निशानदेही पर खाकर को भी बरामद कर लिया है।

घटना कासगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अशोक नगर निवासी पप्पू का 24 वर्षीय वेटा राहुल आठ नंवबर को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। इस मामले लापता युवक के बाबा ओमकार सिंह और पिता पप्पू ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस युवक की तलाश कर रही थी। इसी बीच पुलिस सर्विलांस के माध्यम सटीक हत्यारो तक पहुंची।पुलिस ने राहुल की सौतेली मां। धनवंतरी ऊर्फ (राधिका) को उठाकर कढाई से पूछताछ की तो लापता राहुल की परत दर परतें खुलती चली गई। बताया गया कि राहुल की सौतेली मां के संबंध सोनू निवासी मानई थाना अकरबाद से थे, राहुल ने दोनो को रंगरेलियां मनाते देख लिया। इसी बात को लेकर राधिका और सोनू ने अपने साथी भूपेंद्र मौजमपुर निवासी के साथ मिलकर उसे हजारा नहर झाल के पुल पर आठ नंबबर को लेकर और उसकी हत्या कर शव पर पेट्रोल छिडक कर आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने राहुल के अधजले शव को अज्ञात में पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। आज उसकी सौतेली मां राधिका के खुलासे के बाद भूपेंद्र और राधिका को पुलिस ने जेल भेज दिया है। वहीं फररा सोनू की तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ दबिश दे रही है।

Post Top Ad