आधा दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों में पुलिस व पीएसी ने किया फ्लेग मार्च - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

आधा दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों में पुलिस व पीएसी ने किया फ्लेग मार्च

मेरापुर फर्रुखाबाद । आगामी त्रिस्तरीय चुनाव को मद्देनजर रखते हुए पुलिस व पीएसी ने आधा दर्जन से अधिक संवेदन व  अति संवेदनशील ग्राम पंचायतों में पुलिस व पीएसी ने फ्लैग मार्च किया।


थाना मेरापुर क्षेत्र के दहिलिया, पमरखिरिया, श्योगनपुर, पखना, नगलासूदन, मुरान, सिंगतुइया, नदौरा आदि ग्रामों  में कायमगंज क्षेत्राअधिकारी राजवीर सिंह गौर के नेतृत्व मेरापुर थाना अध्यक्ष धर्वेन्र्द कुमार  ने पुलिस व पीएसी वल के साथ फ्लेग मार्च किया।

फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने एलॉन्स द्वारा प्रत्याशियों को बताया कि आप लोग शराब व रुपये नहीं वांटेगें

ऐसा करते यदि कोई भी प्रत्याशी पाया गया तो उसके खिलाफ कडी़ से कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जावेगी। 

और  वोटरों को बताया गया कि आप लोग शराब व रुपये लेकर वोट को नहीं बेचें।

कोरोना महामारी से बचने के लिये सभी लोग मास्क का अवश्य प्रयोग करें। 

इस दौरान थाना अध्यक्ष धर्वेन्र्द कुमार,संकिसा चौकी इंचार्ज श्यामबाबू, दरोगा सुहेल खांन , दरोगा सुनील कुमार सिसोदिया, महिला दरोगा इला सिंह, सिपाई संजीव कुमार , अखलेश कुमार जादौन आदि समस्त मेरापुर थाना पुलिस व पीएसी वल साथ में रहा। 

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट

Post Top Ad