जनपद कासगंज
आम आदमी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता संतोष राजपूत के द्वारा वार्ड नंबर 16 से प्रत्याशी पद की उम्मीदवार श्रीमती काजल पत्नी अजय कुमार अहेरिया को घोषित किया
गया वहीं जिला उपाध्यक्ष कमल कुमार गोला के द्वारा गिर्राज कुशवाह को नगर अध्यक्ष सोरों मनोनीत किया गया नगर अध्यक्ष सोरों गिर्राज कुशवाहा के बनने पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है हर्ष व्यक्त करने वालों में राकेश कुमार असोलिया विधानसभा प्रभारी कासगंज राजू वर्मा महेंद्र सिंह नेक्सों प्रधान मौजूद रहे।
व्यूरो रिपोर्ट
टाइम टी वी न्यूज
कासगंज