हरदोई शहर के धर्मशाला रोड स्थित मोहल्ला नबीपुरबा, निवासी राजेश सिंह की बड़ी बेटी दिव्या सिंह चौहान की नियुक्ति भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर हुई है ।
दिव्या सिंह चौहान का चयन वर्ष 2016 में मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (एम एन एस) कोर में नर्सिंग आफीसर के पद पर हुआ था । चयन के बाद 5 वर्षों का कठिन प्रशिक्षण मुंबई स्थित अश्वनी कालेज आफ नर्सिंग में सफलता पूर्वक पूर्ण किया। 18मार्च 2021 को पासिंग आउट परेड संम्पन्न हुई। और 23 मार्च 2021 मंगलवार को 7 एयर फोर्स हॉस्पिटल कानपुर (उ0 प्र0) में नर्सिंग आफीसर के पद पर कार्यभार ग्रहण करके देश की सेवा प्रारम्भ की है।
दिव्या सिंह चौहान के पिता राजेश सिंह डाक विभाग हरदोई में सब पोस्टमास्टर लखनऊ रोड उप डाकघर के पद पर व माँ श्रीमती पूनम सिंह ब्रांच पोस्टमास्टर कौढ़ा शाखा डाकघर के पद पर कार्यरत हैं।