ग्रामीणों ने पुलिस पर बोला हमला,किया पथराव - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

ग्रामीणों ने पुलिस पर बोला हमला,किया पथराव

         मथुरा के थाना नौहझील के गाँव मुड़लिया में ग्रामीणों ने उस समय पुलिस पर हमला बोल दिया जब पुलिस को सूचना मिली थी कि वार्ड नं 5 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहा आर एल डी प्रत्याशी सोनू प्रधान खुले में टेंट लगाकर लोगो को दावत दे अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर रहा है । सूचना मिलने के साथ ही इंस्पेक्टर नौहझील लोकेश भाटी अपने हमराहो के साथ मौके पर पहुँच गए ।




बताया जा रहा है कि पहले तो सोनू चौधरी व उसके समर्थकों की पहले तो पुलिस से कहन सुनन हुई और बाद में समर्थकों ने पुलिस कर्मियों की संख्या कम देखते हुए मौके पर पथराव कर दिया । पथराव होते ही मौके पर भगदड़ मच गई और समर्थकों द्वारा किये वाये हमले में इंस्पेक्टर सहित उनके हमराह चुटैल हो गए । एकाएक हुए हमले के दौरान पुलिसकर्मियों ने वहाँ से भागकर जान बचाई ओर बाद में सूचना पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुँची asp के नेतृत्व में गांव में अब आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है । वही घटना की जानकारी होने पर एसएसपी गौरव ग्रोबर भी मौके के लिए रवाना हो गए है और बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगो को हिरासत में ले लिया है और घटना के अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दे उनकी गिरफ्तारी के।प्रयास कर रही है ।

व्यूरो रिपोर्ट

टाइम टी वी न्यूज

मथुरा

Post Top Ad