छत्तीसगढ़
महिला की हत्या कर शव को बाड़ी में गाड़ दिया, वारदात के बाद आरोपी युवक फरार, बहु के सामने घटना को दिया अंजाम, जान बचाकर भागी बहु, कल भी महिला के बेटे पर किया था हमला, पुलिस मौके पर
जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ थाना क्षेत्र के बर्रा गांव में बाड़ी में कुदाली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. हत्या के बाद महिला के शव को बाड़ी में गाड़ दिया था. घटना के वक्त महिला की बहु भी मौजूद थी, जो अपनी जान बचाकर भागी. वारदात के बाद आरोपी युवक फरार है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तफ़्तीश कर रही है.
घटना आज सुबह 8 से साढ़े 8 बजे की बताई जा रही है. बर्रा गांव की दुलौरिन बाई पटेल और युवक गनपत पटेल की बाड़ी है. युवक गनपत पटेल ने किसी बात पर हुए विवाद के बाद महिला के बेटे पर कल शाम को हमला किया था. बेटे को मामूली चोट आई थी.
आज सुबह बाड़ी के पास फिर विवाद हुआ जिसके बाद महिला दुलौरिन बाई पटेल की युवक ने कुदाली मारकर हत्या कर दी. आरोपी युवक ने महिला की बहु को भी मारने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी जान बचाकर भागने में सफल रही. वारदात के बाद मौके से आरोपी युवक गनपत पटेल फरार हो गया.
इधर, बहु ने गांव के लोगों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद सरपंच, कोटवार और ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो महिला का शव बाड़ी में गड़ा मिला. महिला का हाथ दिखाई दे रहा था. इसके बाद नवागढ़ पुलिस को सूचना दी गई. सूचना के बाद नवागढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.