नबाबगंज
23अप्रैल को नवाब गंज में हुआ बहुत बड़ा हादसा कार बाइक की टकर से दो मोसेरे भाई की गई जान परिजनों में मचा कोहराम 23 अप्रैल को दो मौसेरे भाईयो का लगभग 5.30 बजे कार हादसे में हुआ एक्सीडेंट जिसमें दो मौसेरे भाइयों की जान चली गई।
सोनू 21 जो यकुदगंज का रहने बाला था प्रदीप २२ मई गांव का रहने बाला था। सादी की दावत देने जा रहे दो मौसेरे भाई कार की टकर से सोनू व प्रदीप की गई जान जिसमे सोनू की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और प्रदीप को सरकारी एम्बूलेंस से लोहिया अस्पताल ले गए और लोहिया में प्रदीप ने दम तोड़ दिया और पोस्टमार्टम के लिए लगभग6.30 बजे जिला अस्पताल में डेड बॉडी को लाया गया।
व्यूरो रिपोर्ट
टाइम टी वी न्यूज