अप्रैल 7, 2021
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर थाना अध्यक्ष राजेपुर देवेंद्र कुमार गंगवार इस समय एक्शन में दिख रहे हैं। शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने की जिम्मेदारी उनके कंधों पर है।
थानाध्यक्ष राजेपुर का कहना है कि अवैध शराब के कारोबारियों से लेकर चुनाव में शराब वितरित करने वाले प्रत्याशियों पर पुलिस कड़ी नजर बनाए हुए हैं। चुनाव के दौरान अराजकता फैलाने वाले तत्वों की खैर नहीं है। धारा 144 लागू है यदि किसी प्रत्याशी ने इसका उल्लंघन किया तो उसके विरुद्ध एफ आईआर दर्ज की जाएगी। झूठी अफवाह फैलाने वाले, भड़काऊ पोस्ट डालने वालों को किसी कीमत में बख्शा नहीं जाएगा। सभी लोग शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। थाना क्षेत्र राजेपुर के जिन शस्त्र धारकों ने अब तक अपने शस्त्र थाना राजेपुर में नहीं जमा किये है वह जल्द ही जमा कर दें। अन्यथा उनके विरुद्ध शस्त्र निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।
ब्यूरो रिपोर्ट:- अखिलेश कुमार