फर्रूखाबाद में हमला कर चौकी इंचार्ज व सिपाहियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, क्लीनिक में घुस बचाई जान - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

फर्रूखाबाद में हमला कर चौकी इंचार्ज व सिपाहियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, क्लीनिक में घुस बचाई जान

मोहम्दाबाद  फर्रुखाबाद । मोहम्मदाबाद में वाहन चेकिंग में हुए विवाद में दबंगों ने नीबकरोरी चौकी इंचार्ज व तीन सिपाहियों पर हमला कर दिया। लाठी-डंडों से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। चौकी इंचार्ज व एक सिपाही एक क्लीनिक में घ़ुसकर जान बचाई। थाने से फोर्स पहुंचने पर दबंग भाग गए।


चौकी इंचार्ज व तीनों सिपाहियों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। दो सिपाहियों की हालत गंभीर होने पर  लोहिया भेज दिया गया। पुलिस ने मौके से मिली बाइक को कब्जे में ले लिया है। कोतवाली क्षेत्र की नीबकरोरी चौकी इंचार्ज मोहित मिश्रा शुक्रवार शाम सिपाही दिव्यांशु, रवींद्र, दीपक चौधरी के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे।

नीबकरोरी मंदिर में पंचमी का मेला लगा था। आस पास गांव के लोग मेले में शामिल  हाने के लिए जा रहे थे। तभी एक युवक बिना नंबर की बाइक से आ रहा था। सिपाहियों ने युवक की बाइक रोक ली। इस पर युवक का सिपाहियों से विवाद हो गया। युवक बाइक को छोड़कर पास के गांव नगला वाले की ओर चला गया।

ब्यूरो रिपोर्ट टाइम टीवी न्यूज़

Post Top Ad