शहर शमसाबाद : चरम पर गुंडई-ब्लाक गेट पर युवक को दबंगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
ग्राम प्रधान का पर्चा खरीदने आया था युवक।
शमसाबाद, ।
पंचायत चुनाव शुरू हो गये हैं और गुंडई भी चरम पर पहुंच रही है। उत्तर प्रदेश के शमसाबाद ब्लाक में युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस को मौके से एक हमलावर की बाइक मिली है। पीडि़त युवक ने मारपीट कर सोने की चेन छीनने का आरोप लगाया है
शमशाबाद विकास खंड के गांव बुढऩपुर निवासी अजीत यादव जो ग्राम प्रधान पद का नाम निर्देशन पत्र खरीदने ब्लॉक कार्यालय अपने दोस्त शिवम निवासी जिरखापुर कोतवाली कायमगंज के साथ ब्लाक परिसर गया था। शिवम ब्लॉक कार्यालय के मुख्य गेट पर बाइक के साथ सड़क के किनारे खड़ा था, तभी तेज रफ्तार बाइक पर सवार दो लोग आए जिससे शिवम ने बाइक धीमी चलाने को कहा। जिस पर आरोपी शिवम के साथ गाली-गलौज करने लगे और जानमाल की धमकी देते हुए फरार हो गये। कुछ समय बाद दबंग अपने साथ एक दर्जन अज्ञात साथियों के साथ ब्लॉक गेट पर पहुंचे और शिवम के साथ लाठी-डंडे से मारपीट करने लगे। शिवम ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने जांच पड़ताल की और एक बाइक को कब्जे में लेकर थाने ले आए। शिवम ने थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मेरी मारपीट में मेरी एक चैन भी गायब हुई है। थानाध्यक्ष आर0के0 रॉवत ने बताया जांच कर कार्रवाई की जाएगी। खंड विकास अधिकारी विजय कुमार ने बताया मारपीट की जानकारी नहीं है। जानकारी कर कल से ब्लाक परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया जाएगा।