परिवार न्यायालय के काउंसलर के खिलाफ अधिवक्ताओ को फूटा गुस्सा - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

परिवार न्यायालय के काउंसलर के खिलाफ अधिवक्ताओ को फूटा गुस्सा

 

काउंसलर पर दबाब बनाकर फैसला कराना और अवैध धन मांगने का आरोप
मुख्य न्यायामूर्ति को मांग पत्र सौपकर काउंसलर के खिलाफ उठाई कार्रवाई की मांग
कासगंज। जनपद के अधिवक्ताओ ने आज गुरूवार को न्यायालय परिसर में प्रदर्शन किया।इस दौरान अधिवक्ताओ का कहना था कि परिवार न्यायालय के एक काउंसलर द्वारा दबाव बनाकर फैसला कराना तथा अवैध धन मांगने का आरोप लगाया। साथ ही मुख्य न्यायामूर्ति को मांग पत्र सौपकर काउंसलर के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई।

कासगंज बार एसोसिएशन के नेतृत्व में प्रदर्शन कारी अधिवक्ताओ ने मुख्य न्यायामूर्ति को मांग पत्र भेजकर बताया कि परिवार न्यायालय के काउंसलर डाॅ. मोहम्मद फारूख हैं, जोकि पक्षदारों पर दबाव बनाकर पैसा लेकर फैसला कराते हैं, अन्य जनपदों के प्राासनिक अधिकारियों के प्रभाव में काम करते हैं यह एक नियोजित और खुला दुरूपयोग कर है। जिससे न्यायालय की गरिमा को ठेसे पहुंच रही है। जिससे वादकारियों के हित के लिए ऐसे काउंसलर के खिलाफ कार्रवाई की जाये।इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष यतेन्द्र कुमार, राकेश कुमार, चंद्र पाल सिंह, सतेन्द्र पाल वैस, रामप्रकाश, नरेन्द्र सिंह के अलावा बडी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद रहे।
कैप्शन- काउंसलर के खिलाफ विरोध प्रकट करते अधिवक्ता।

Post Top Ad