टॉफी का लालच देकर दुकानदार ने बालिका के साथ किया दुष्कर्म का प्रयास - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

टॉफी का लालच देकर दुकानदार ने बालिका के साथ किया दुष्कर्म का प्रयास

अमृतपुर फर्रुखाबाद । टॉफी का लालच देकर दुकानदार बालिका को घर कें अंदर ले गया।और उसके साथ जबरियन दुष्कर्म करने के प्रयाय किया। 

बालिका के रोने चिल्लाने पर आसपास के लोग आ गये। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दुकानदार के विरुद्ध पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। जानकारी के अनुसार थाना अमृतपुर के ग्राम भुवनपुर निवासी एक ४ वर्षीय बालिका को आरोपी दुकानदार शेखबहादुर पुत्र बांके सिंह ने बालिका को टॉफी देने का लालच दिया टॉफी देने के बहाने अपने घर ले गया और बंद कर लिया। और दुष्कर्म  करने का प्रयास करने लगा। इस दौरान बालिका रोने चिल्लने लगी, तभी आसपास के लोग आगये। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध पास्को एक्ट आदि धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।

ब्यूरो रिपोर्ट, अखिलेश कुमार

Post Top Ad