मेरापुर फर्रुखाबाद। शनिवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रा का शव आम के पेड़ से लटकता पाया गया। शरीर पर चोटों के निशान आत्महत्या पर तो सवालिया निशान लगा रहे हैं।
थाना क्षेत्र के गांव देवसनी निवासी अतर सिंह राजपूत की पुत्री आंती का आम के पेड़ पर शव लटका मिला। ग्रामीणों की मानें तो शनिवार सुबह सात बजे परिजन आंती को पीटते हुए ले गये थे।
दबी जुबान से हत्या कर लटका दिए जाने की बात कही जा रही है। छात्रा के गर्दन पर दाएं बाएं ओर खरोंच के निशान मिले हैं, जिससे गला दबाकर हत्या किए जाने का अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है। पिता की सूचना पर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक टीम प्रभारी ओमप्रकाश ने भी मौके पर पहुंच कर आवश्यकतानुसार साक्ष्य जुटाए।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट