जनपद कासगंज
पुलिस अधीक्षक कासगंज के दिशा निर्देशन में संचालित परिवार परामर्श केंद्र "प्रोजेक्ट दीदी" महिला थाना कासगंज में काउंसलरों द्वारा दम्पत्तियों की काउंसलिंग की गई।आज 19 प्रकरण प्रस्तुत हुए।
जिसमें पूर्व में किये गए समझौतों में दम्पत्तियों की कुशलता जानी गयी,तथा अग्रिम तिथि दी गई।काउन्सलर सत्येन्द्र पाल सिंह बैस, डॉ लाइक अली, अशोक सिसोदिया, मनोज शर्मा, मनीष अग्रवाल, तरुण शर्मा, इंद्रा गौड़, अशोक गौड़ व प्रवीण शर्मा महिला थाना प्रभारी नीतू यादव, उप निरीक्षक यशोदा त्रिवेदी उपस्थित रहे और दम्पत्तियों की काउंसलिंग कराने में सहयोग किया।
व्यूरो रिपोर्ट
टाइम टी वी न्यूज
कासगंज