फर्रुखाबाद। फतेहगढ कोतवाली क्षेत्र के सेंट्रल जेल चौकी के निकट बीटीसी की छात्रा के टैंकर की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना पाकर गुस्साये ग्रामीणों व मृतका के परिजनों ने चक्का जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ने लोंगो को समझा बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव अर्जुन नगला निवासी बीटीसी की छात्रा रागिनी पुत्री राम सेवक राजपूत की कोचिंग जाते समय फतेहगढ कोतवाली क्षेत्र के सेण्ट्रल जेल चौकी निकट टैंकर की चपेट में आने से मौत हो गई। विवरण के अनुसार रागिनी बीटीसी की छात्रा है। रागिनी दैनिक रुप से तकरीबन सुबह तड़के 7 बजे भोलेपुर स्थित कोचिंग सेंटर में टैट की तैयारी कर रही थी। रागिनी राजपूत आज तकरीबन सुबह 7 बजे साइकिल से भोलेपुर कोचिंग पढ़ने जा रही थी। तभी सेंट्रल जेल चौकी के सामने तेजी से आ रहे टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। जिसकी सूचना जब परिजनों को लगी तो परिजनों में कोहराम मच गया और मौके पर पहुंचे परिजनों ने ग्रामीणों के साथ चक्का जाम कर दिया। घटनास्थल पर पहुचे चौकी इंचार्ज ने जैसे तैसे बहला फुसलाकर मार्ग खुलवाया और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं टैंकर चालक मौका देख घटना स्थल से फरार हो गया। चौकी इंचार्ज ने टैंकर को अपने कब्जे में लेकर चौकी में खड़ा करा लिया ।
ब्यूरो रिपोर्ट अखिलेश कुमार