फर्रुखाबाद । फर्रुखाबाद जनपद में अस्पताल संचालक की पत्नी का शव रविवार सुबह फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला। हत्या का आरोप लगाकर विवाहिता के परिजनों ने हंगामा काटा।
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नेकपुर कला निवासी हॉस्पिटल संचालक संजीव की पत्नी सुनीता (31) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह जीने की सरिया में रस्सी के फंदे पर लटकती मिली। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सुनीता के तीन बच्चे अंश, फ्रूटी और सहारा है। सुनीता और संजीव का विवाह 27 अप्रैल 2007 को हुआ था। मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के नगला बाग रठौरा निवासी भाई धर्मेन्द्र का आरोप है कि संजीव तीन-चार साल से बहन को टार्चर कर रहा था। बहन के कहने पर 11 लाख रुपये दिये थे। संजीव का मसेनी रोड पर निजी अस्पताल है। मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाकर जमकर हंगामा काटा। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाल जयप्रकाश पाल फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।