जिलाधिकारी ने पंचायत चुनावों के दृटिगत सहावर व अमांपुर के मतदान केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

जिलाधिकारी ने पंचायत चुनावों के दृटिगत सहावर व अमांपुर के मतदान केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण।

 

कासगंज।
                 जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर के साथ गुरूवार को पंचायत चुनावों के दृटिगत ब्लाक सहावर और अमांपुर पहुंच कर विभिन्न मतदान केन्द्रों तथा मतदेय स्थलों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को चैक किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने ब्लाक सहावर के ग्राम याकूत गंज तथा ब्लाक अमांपुर के राजवीर सिंह मेमोरियल महाविद्यालय में बनाये गये मतदान केन्द्रों/मतदेय स्थलों का औचक निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने पंचायत निर्वाचन के दृटिगत ग्रामीण क्षेत्र में बनाये गये मतदान केन्द्रों/मतदेय स्थलों की व्यवस्थाओं का मौके पर पहुंच कर जायजा लेते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि यहां रैम्प, वैरीकेटिंग, पेयजल, शौचालय, प्रकाश, फर्नीचर सहित सभी व्यवस्थाओं को ठीक कर लिया जाये। किसी भी मतदान केन्द्र पर व्यवस्थाओं में कोई कमी न रहे। रूट चार्ट से रास्तों को चैक कर लें यदि कहीं कोई अवरोध है तो उसे दूर कर लिया जाये। उन्होंने एसडीएम व सीओ को निर्देश दिये कि क्षेत्र में यदि कोई विवाद है तो उसे समय से निस्तारित कर लें। संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुये पूर्ण निपक्षता से कार्य करें और मतदान केन्द्रों व मतदेय स्थलो की व्यवस्थाओं को पूर्ण कर बेहतर बनायें। इस कार्य में कोई भी शिथिलता न बरती जाये। इस अवसर पर पीडी डीआरडीए/खण्ड विकास अधिकारी अमांपुर रामायण सिंह, एसडीएम/सीओ सहावर व अन्य विभागीय कर्मी उपस्थित रहे।

Post Top Ad