अदालत के आदेश पर पिता-पुत्र सहित पांच पर डकैती का मुकदमा दर्ज - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

अदालत के आदेश पर पिता-पुत्र सहित पांच पर डकैती का मुकदमा दर्ज

अमृतपुर फर्रुखाबाद। मकान का ताला तोड़कर घर में रखे जेवरात नगदी डकैती डालकर कब्जा कर लेने के मामले में अदालत के आदेश पर पिता-पुत्र सहित पांच लोगों के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

थाना अमृतपुर के ग्राम चिडिय़ा महोलिया निवासी इन्द्रपाल पुत्र रामसहाय ने न्यायालय में याचिका दायर की। जिसमें दर्शाया कि वह उड़ीसा में एक प्राइवेट कम्पनी में नौकरी करता है। 28 नवम्बर को घर आया और 30 नवम्बर को अपने भांजे जगत पाल उसके साथ गांव दाउदपुर परिजनों के साथ चला गया। इस दौरान घर पर ताला लगा था। 1 दिसम्बर को गांव के ही बाबूराम ने फोन कर सूचना दी कि तुम्हारे चाचा चेयरमैन पुत्र श्रीराम ने तुम्हारे घर का ताला तोड़कर कब्जा कर लिया है। सूचना मिलते ही जब मै 2 दिसम्बर को घर आया तो इस दौरान चाचा चेयरमैन पुत्र श्रीराम व उनके पुत्र आशीष व पंकज व दो अज्ञात लोगों ने घर में नहीं घुसने दिया। पीडि़ता ने दर्शाया कि घर के अंदर पत्नी के रखे 2 लाख के जेवरात व 50 नगदी सहित कीमती सामान डकैती लिया। इससे पूर्व में भी चाचा ने कब्जा किया था। तब भांजे जगत पाल ने अमृतपुर पुलिस के सहयोग से मकान को कब्जा मुक्त करा दिया था।अदालत के आदेश पर पिता-पुत्र सहित पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।

ब्यूरो रिपोर्ट टाइम टीवी न्यूज़

Post Top Ad