थाने में अड़ गई प्रेमिका, बोली, सात साल का प्रेम है-प्रेमी के साथ ही जाऊँगी - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

थाने में अड़ गई प्रेमिका, बोली, सात साल का प्रेम है-प्रेमी के साथ ही जाऊँगी

 

शमसाबाद : थाने में अड़ गई प्रेमिका, बोली, सात साल का प्रेम है-प्रेमी के साथ ही जाऊँगी

अप्रैल 7, 2021 


शमसाबाद(फर्रुखाबाद)

मंगलवार को थाने में पुलिस के सामने अजब मंजर का सामना करना पड़ा जब प्रेमिका प्रेमी के साथ ही जाने पर अड़ गयी। बोली, सात वर्ष पुराना प्रेम है, जाऊँगी तो प्रेमी के ही साथ।


प्रेमी के संग को लेकर प्रेमिका जिद पर अड़ गयी। साथ ही पुलिसकर्मियों को शादी के कागजात भी दिखाये। थाना क्षेत्र के गांव दलेलगंज निवासी ग्रामीण ने गांव के ही एक युवक के खिलाफ अपनी लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने का शिकायती पत्र दिया था। पुलिस ने दोनों की खोजबीन की। 45 दिन बाद प्रेमी प्रेमिका दोनों शादी कर कर थाने पहुंचे। थानाध्यक्ष ने दोनों पक्षों को थाने बुलवाया और दोनों पक्षों को शादी की जानकारी दी। लड़की के माता-पिता ने लड़की को समझाया और साथ चलने के लिए कहा। लड़की ने अपने माता-पिता के साथ जाने के लिए मना कर दिया और बताया मैं शादी कर चुकी हूं अपने प्रेमी के साथ ही रहूंगी। हम उसे सात साल से प्यार करती हूं और उसी के साथ रहेंगे। थानाध्यक्ष आरके रावत ने बताया दोनों युवक और युवती बालिग हैं। उन्हें अपनी मर्जी से जीने का अधिकार है।


ब्यूरो रिपोर्ट:- अखिलेश कुमार

Post Top Ad