मोहम्दाबाद फर्रुखाबाद । नेत्रपाल सिंह पुत्र हाकीम सिंह निवासी ग्राम नगला सबल पो0 गही थाना नया गांव जनपद एटा ने मोहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में दर्शाया कि 26 मार्च 2021 को प्रात: 10 बजे उसे उसका पुत्र प्रभाकर 22 वर्षीय जो सकवई स्थित एक इंस्टीट्यूट में बी फार्मा प्रथम वर्ष की प्रयोगात्मक परीक्षा देने जा रहा था।
तभी फर्रुखाबाद की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्लीपर बस संख्या यूपी 76 के 7125 जो मिवल चतुर्वेदी बस सर्विस की थी। सामने से टक्कर मार दी। जिससे पुत्र गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए लोहिया में भर्ती कराया गया। हालत बिगडऩे पर कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने विमल सर्विस बस के चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।
ब्यूरो रिपोर्ट टाइम टीवी न्यूज़