एटा-थाना मारहरा के गाँव सुल्तानपुर में चले ईट,पत्थर, लाठी डंडे, दर्जन से अधिक घायल । - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

एटा-थाना मारहरा के गाँव सुल्तानपुर में चले ईट,पत्थर, लाठी डंडे, दर्जन से अधिक घायल ।


एटा । जनपद  एटा की ब्लॉक मारहरा के गाँव सुल्तानपुर (अहमद नगर बमनोई ) में 20 अप्रैल 2021 शांय लगभग 8बजे चुनावी बम फूट गया । जिसमें ईट पत्थर और लाठी डंडे चले और दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए । दंगे की सूचना जब पुलिस को दी गई तो मारहरा पुलिस समेत अन्य स्थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई । मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले को शांत करा दिया ।  


दरअसल यह झगड़ा गाँव मे किसी रंजिस को लेकर नहीं बल्कि प्रधानी चुनाव को लेकर हुआ । नाम न बताने की शर्त पर ग्रामीणों ने बताया कि हमारी पंचायत में से लगभग सभी गाँव नगर पालिका में सम्मलित किये जा चुके हैं और अकेला गाँव सुल्तानपुर ही रह गया है । जिसमें प्रधानी पद के दावेदार प्रधानों ने चुनाव के दौरान अपने अपने दाव खेले और एक पक्ष ने या सीधे कहें तो पूर्व पत्रकार वर्तमान प्रधान दावेदार ने मिलकर गाँव के सीधे साधे लोगों के नाम से मुचलका भरवा दिए जिनका कोई आजतक कोई आपराधिक इतिहास और कोई रिकॉर्ड नहीं रहा है । इसके अलावा लोगों पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दवाव भी बनाया । यहां तक षड्यंत्र के तहत फंसाने की भी धमकी दी जिसको लेकर पुलिस भी कई दिनों से गाँव के चक्कर काट रही है। इस बात को लेकर गरमा गर्मी चल रही थी और समझौते की बात चल रही थी । लेकिन आज जरा सी बात पर झगड़ा हो गया। इतना ही नहीं ईट, पथराव, लाठी डंडे भी चले जिसमें दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।


      अंधेरा होने के कारण झगङे की कोई क्लिपिंग साफ़ नहीं आ सकी।

ग्रामीणों के इस कथन पर अगर गौर किया जाए तो मामला संगीन है जिसमें पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठते है । बरहाल मामला जो भी हो गहनता  से जांच का विषय है और अगर गहनता से जांच की जाए तो कई परतें खुल सकती हैं । घटना के बाद पुलिस ने एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए दूसरे पक्ष को फरार दिखाया है ।ऐसा ग्रामीणों का आरोप है ।


व्यूरो रिपोर्ट-टाइम टी वी न्यूज

एटा

Post Top Ad