फर्रुखाबाद । सिटी मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य ने बुधवार को मोहल्ला सधवाड़ा स्थित कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया। वहां व्यवस्थाएं पूरी तरह ध्वस्त मिलीं। उन्होंने संक्रमित के परिजनों व कंटेनमेंट जोन के लोगों को कहीं बाहर न घूमने, मास्क लगाए रहने व किसी के संपर्क में न आने की सलाह दी। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि शहर व फतेहगढ़ में करीब 25 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं।
नगरपालिका व पुलिस की लापरवाही से सधवाड़ा के अलावा कहीं कंटेनमेंट जोन नहीं बना है। उन्होंने ईओ व शहर कोतवाल को फोन कर बुलाया, लेकिन वह नहीं आए। उन्होंने बताया कि इस लापरवाही से संक्रमण और बढ़ने का खतरा है। वह इस संबंध में जिलाधिकारी को अवगत कराएंगे। निरीक्षण के दौरान डॉ.नवनीत गुप्ता व स्वास्थ्य टीम मौजूद रही।
ब्यूरो रिपोर्ट टाइम टीवी न्यूज़