युवक की हत्या कर शव काली नदी के किनारे फेंका - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

युवक की हत्या कर शव काली नदी के किनारे फेंका

जहानगंज फर्रुखाबाद। बीते कई दिनों से लापता युवक की लाश काली नदी के किनारे पड़ी मिली। पुलिस नें युवती भगाने की रंजिश में हत्या कर शव फेंके जाने के मामले में तीन सगे भाईयों सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। 

पड़ोसी जनपद कन्नौज मनकापुर छिबरामऊ निवासी आशु दुबे पुत्र प्रमोद दुबे नें थाना पुलिस को तहरीर दी।  जिसमे कहा कि उसका 23 वर्षीय भाई शैलू बीते दिनों गाँव की ही एक युवती को भगा ले जाने के आरोप में जेल गया था। बीते दिनों ही वह जेल से बाहर आया था।  बीते 1 अप्रैल को वह थाना जहानगंज के ग्राम पकरिया में बाइक सही करानें के लिए गया था। तब से वह लापता था। 5 अप्रैल को उसके भाई की लाश ग्राम बहोरिकपुर काली नदी के किनारे पड़ी मिली। आशु नें आरोप लगाया कि युवती भगाने की रंजिश में गाँव के ही सुधाकर, विवेक, दिवाकर पुत्र जगन्नाथ व जगन्नाथ पुत्र सियाराम ने शैलू की हत्या कर शव फेंक दिया। पुलिस नें आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

 थानाध्यक्ष दिनेश गौतम को जान  सौंपी गई ।  पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Post Top Ad