प्रभारी मंत्री ने सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में बने ऑक्सीजन प्लांट का किया निरीक्षण,सेना की टीम को दी बधाई - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

प्रभारी मंत्री ने सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में बने ऑक्सीजन प्लांट का किया निरीक्षण,सेना की टीम को दी बधाई

इटावा । मेडीकल यूनिवर्सिटी में दो साल से बंद पड़े आक्सीजन गैस प्लांट की एक यूनिट को सेना की इंजीनियरिंग कोर की टीम द्वारा ठीक किये जाने के बाद आज जिले के प्रभारी मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने सैफई पहुंचकर आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करके सेना की इंजीनियरिंग कोर के अफसरों की टीम को बधाई दी।इस प्लांट के ठीक होने के बाद कमसे कम यहां सैकड़ों की संख्या में मरीजों को आक्सीजन की आपूर्ति हो सकेगी।यहां पर अब एक मिनट में 450 लीटर आक्सीजन का उत्पादन होने लगा है।

उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री के बाद  सरकार के और भी मंत्री कोरोना संक्रमित मरीजो की बदहाली सामने आने पर सख्त हुए है।कृषि मंत्री/ जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने  सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी का निरीक्षण कर कोरोना संक्रमित मरीजों को हर हाल में भर्ती करने और इलाज करने का  सख्त निर्देश दिए।


मा.मंत्री जी सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी पहुंचकर सबसे पहले उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। उसके बाद कोविड हॉस्पिटल के बारे में विस्तार से प्रति कुलपति डॉ रमाकांत यादव एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ आदेश कुमार से जानकारी ली।

पत्रकारों से वार्ता में कहा हमने पिछले दिनों जिला प्रशासन और प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जिले की समस्याओं पर विचार किया गया था। उस दिन ऑक्सीजन प्लांट के बारे में जानकारी ली गई थी।मुख्यमंत्री के निर्देशन पर सेना के जवानों को प्लांट ठीक करने की जिम्मेदारी सौंपी थी। मुझे खुशी है दो हफ्ते के अंदर ऑक्सीजन प्लांट की एक यूनिट चालू हो गई है।उम्मीद है जल्द ही दूसरी यूनिट भी चालू हो जाएगी।उन्होंने बताया शासन स्तर से विश्वविद्यालय के लिए एक बड़ा प्लांट संस्तुत करा दिया गया है।जिसका कार्य जल्दी शुरू करा दिया जाएगा।


उन्होंने यूनिवर्सिटी प्रशासन से कहा कोई भी मरीज लौट कर वापस नहीं जाना चाहिए,सभी को इलाज मिलना चाहिए।साफ सफाई देखकर संतुष्ट नजर आए।उन्होंने कहा कुछ लोगों ने हमसे शिकायत भी की थी की मरीज भर्ती नहीं किए जा रहे हैं इसका विशेष ध्यान दिया जाए।


इस दौरान जिलाधिकारी श्रुति सिंह, एसडीएम हेम सिंह,क्षेत्राधिकारी राकेश वशिष्ठ,कुलसचिव सुरेश चंद्र शर्मा, सैफई थाना प्रभारी वीरेंद्र बहादुर यादव,नायव तहसीलदार सूरज प्रताप सिंह के अलावा अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट टाइम टीवी न्यूज़

Post Top Ad