कोरोना गाइडलाइन से मुझे नही कोई मतलब, मैं तो बिना मास्क के नाचूंगा: दरोगा दीपक भाटी - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

कोरोना गाइडलाइन से मुझे नही कोई मतलब, मैं तो बिना मास्क के नाचूंगा: दरोगा दीपक भाटी

 

कायमगंज/फर्रुखाबाद।

        आज पूरा देश कोरोना वायरस जैसी गंभीर महामारी से गुजर रहा है। आये दिन पूरे देश मे लगातार मौतें हो रही है। कोरोना वायरस से मौतों का सिलसिला रुक नही रहा है। सरकार व प्रशासन के द्वारा कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचने के लिए कई नियम व गाइडलाइन जारी की गई है और हमे बराबर मास्क लगाये रखना है, दो गज की दूरी बनाकर रखनी भी बहुत जरूरी है। ये सब बताया भी जा रहा है। तब जाकर हम इस गंभीर वायरस से बच सकते हैं। इस क्रम में सरकार और प्रशासन के द्वारा अनेकों कोरोना वायरस से बचने के लिए कई कार्यक्रम व गाइड लाइन भी जारी की गई है। जिसका सभी को पालन करना है। सरकार व प्रशासन के द्वारा गाइडलाइन का पालन न करने वालों के खिलाप महामारी एक्ट के अंतर्गत कानूनी कार्यवाही व जुर्माना का प्रावधान रखा गया है।





ऐसे में एक ताजा मामला सामने आया है जिसने थाना कायमगंज के अंतर्गत कुऑंखेड़ा चौकी के चौकी प्रभारी दीपक भाटी व अन्य के द्वारा कोरोना वायरस के नियमों व गाइडलाइन की ऐसी तैसी की जा रही है। बिना मास्क व बिना सामाजिक दूरी के गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उठायी जा रही हैं। जिसका बीडीओ शोसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे दरोगा दीपक भाटी व अन्य कोरोना वायरस की गाइडलाइन की धज्जियां उठाते नजर आ रहे हैं। सवाल ये है कि क्या जनता के लिए ही सारी गाइडलाइन और नियम है? क्या जनता का ही बिना मास्क पर 10 हजार का चालान काटा जाएगा? क्या जनता को ही सामाजिक दूरी बनानी है? इन दरोगा साहब के लिए कोई गाइडलाइन नही, कोई मास्क चालान नही ? मगर फर्रुखाबाद के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा से राष्ट्रीय जजमेन्ट ये पूछता है कि क्या दरोगा दीपक भाटी पर जिला प्रशासन के द्वारा कार्यवाही की जाएगी कि नही, क्या दरोग़ा साहब पर भी बिना मास्क होने पर 10 हजार का चालान काटा जाएगा कि नही ?


Post Top Ad