दिल्ली से रायबरेली आ रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलटी, आधा दर्जन यात्री घायल - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

दिल्ली से रायबरेली आ रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलटी, आधा दर्जन यात्री घायल

 रायबरेली।  दिल्ली से रायबरेली आ रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस रविवार देर शाम नोएडा सेक्टर-37 मोड़ के पास पलट गई। इस घटना में 6 यात्रियों को मामूली चोटें आईं। 2 यात्रियों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। घटना की सूचना पर डीसीपी ट्रैफिक समेत कमिश्नरेट पुलिस के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य तक पहुंचाने की बात कही है।

आपको बता दें कि, पुलिस के मुताबिक दिल्ली के मोरी गेट से रायबरेली जाने वाली प्राइवेट बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे। सेक्टर-37 मोड़ के पास तेज रफ्तार होने के कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटने से वहां चीख-पुकार और चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने एकत्रित होकर घायल यात्रियों को बस से बाहर निकाला। सूचना पर डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद साहा समेत अन्य पुलिस अधिकारी पहुंचे। ट्रैफिक इंस्पेक्टर आशुतोष सिंह ने बताया कि, 6 सवारियों को मामूली चोटें आई हैं। बस को सड़क से हटाकर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू किया जा रहा है। सवारियों के गंतव्य तक पहुंचाने के लिए दूसरी बस की व्यवस्था की जा रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट

Post Top Ad