हैरतंगेज बलात्कार, पुलिस भी हैरान बलात्कार तब हुआ जब महिला पति के साथ बिस्तर में सो रही थी - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

हैरतंगेज बलात्कार, पुलिस भी हैरान बलात्कार तब हुआ जब महिला पति के साथ बिस्तर में सो रही थी


रीवा /मऊगंज :

         महिलाओं के साथ ज़्यादती और बलात्कार की घटनाएं तो आए दिन आती रहती है, रीवा जिले के मऊगंज से जो अजीबोगरीब घटना प्रकाश में आई है उससे हर कोई हैरान है।

बताया गया कि पति के साथ ही बिस्तर पर सो रही पत्नी के साथ एक युवक ने बलात्कार की घटना को अंजाम दिया है ।



क्या है पूरा मामला


मामला रीवा जिले की मऊगंज का बताया जा रहा है, जहां पर मऊगंज थाना क्षेत्र के रतनगवां में झोपड़पट्टी में रहने वाले एक परिवार के साथ अजीबो गरीब घटना घटी ।

दरअसल महिला ने जो शिकायत के दौरान पुलिस को बताया वाकई हैरान करने वाला है,



महिला ने पुलिस को बताया कि वह हर दिन की भांति 13 मई की रात्रि अपने पति और बच्चे के साथ एक बिस्तर में सो रही थी ।

इसी दौरान एक युवक द्वारा बलात्कार किया गया, महिला को यह महसूस हुआ कि उसके पति द्वारा ही शारीरिक संबंध बनाए जा रहे हैं।

महिला ने पुलिस को बताया कि जब उसे पता चला कि संबंध कोई और बना रहा है, तो वह चीखने लगी, इसके बाद आरोपी आनन-फानन में वहां से भाग निकला।


पुलिस का बयान


दरअसल मामले को लेकर मऊगंज एएसपी विजय रावत ने बताया कि महिला द्वारा मऊगंज थाना में बलात्कार होने की शिकायत की गई है,


शिकायतकर्ता का मेडिकल कराया जाएगा एवं तथ्य की वास्तविकता सामने पर आने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।


मामला है संदिध


दरअसल मामले को लेकर पुलिस को पता चला है आरोपी व्यक्ति का महिला के पति के साथ पुराना विवाद है, ऐसे में इस तरह के आरोप संदिग्ध लग रहे है,

पुलिस घटना को लेकर सभी एंगल से जांच करेगी,

क्योंकि हो सकता है कि पुराने विवाद के कारण महिला आरोपी बच्ची को झूठे केस में फंसा देना चाहती हो।

Post Top Ad