शराब माफियाओं के हौसले बुलंद।
शराब माफिया पर दबिश देने गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, पुलिस पर हमले का वीडियो आया सामने।
मामला जनपद अलीगढ़ पुलिस चौकी पनेठी के गांव अधौन का है।
जहां मुखबिर खास की सूचना पुलिस को मिली । कि कच्ची शराब ले जाई जा रही थी। पुलिस टीम ने शराब माफिया का पीछा किया जो कि कच्ची शराब ले जा रहा था।
शराब माफिया कोई और नहीं भूरा पुत्र आस मोहम्मद था ।
चौकी इंचार्ज सिद्धार्थ चौधरी ने कांस्टेबल रोहित कुमार और राहुल कुमार के साथ शराब माफिया भूरा का पीछा किया।
पीछा करते अधौन गांव के पास जाकर शराब माफिया भूरा को पुलिस के पीछा करने का शक हुआ।
वैसे ही माफिया शराब छोड़कर भाग गया। और गांव से भीड़ इकठा कर पुलिस पर हमला कर दिया।
इस हमले में चौकी इंचार्ज सिद्धार्थ चौधरी के आंख में गम्भीर चोट आई।
और सिपाही राहुल कुमार व रोहित कुमार को जमकर पीटा, जिसमें सिपाहियों को भी गंभीर चोटें आईं।
तीनों ने भागकर आक्रोशित भीड़ से जैसे तैसे अपनी जान बचाई , ।
पुलिस ने शराब माफियाओं व हमले में शामिल आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर दिया है।
अभी पुलिस की कार्यवाही जारी है।
व्यूरो रिपोर्ट
टाइम टी वी न्यूज
अलीगढ़