फर्रुखाबाद ब्रेकिंग । महिला की गला काटकर नृशंश हत्या पारिवारिक विवाद के चलते महिला की चाकू से गला काटकर की हत्या
मृतका के पति के भाई ने दिया नृशंश हत्या की घटना को अंजाम मृतक महिला के पति ने कुछ वर्षों पहले ही किया था विवाह हत्यारोपी जेठ महिला को आये दिन करता था परेशान
हत्यारे ने जघन्य घटना को दिया अंजाम चाकू से हमला कर महिला का सर धड़ से किया अलग महिला का सर कटा शव देख ग्रामीणों में मचा हड़कंप
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे SPअशोक कुमार मीणा ने की जांच पड़ताल सूचना पर डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य किये एकत्रित
पुलिस ने महिला की हत्या के आरोपी जेठ को लिया हिरासत में पुलिस ने मौके से हत्या में प्रयोग चाकू किया बरामद
मृतक महिला के बच्चो की जानमाल की सुरक्षा हेतु SP के निर्देश पर घर के बाहर पुलिस की तैनात
महिला साइकिल से बाजार गयी थी सब्जी खरीदने महिला की पर्स व साइकिल पुलिस को मौके पर मिली पड़ी
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के गांव राजानगला(रम्पुरा) में प्राथमिक विद्यालय के पास का मामला|
ब्यूरो रिपोर्ट टाइम टीवी न्यूज