मेरापुर फर्रुखाबाद । विकास खण्ड नबावगंज ग्राम पंचायत कोकापुर के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सुरेन्र्द सिंह यादव ने दस मेम्बरों के साथ शपथ ली।
बुधवार को ग्राम विकास अधिकारी देव शर्मा ने प्राथमिक विद्यालय कोकापुर में ग्राम प्रधान सुरेन्र्द सिंह यादव और दस मेम्बरों को शपथ ग्रहण करवाई।
ग्राम प्रधान ने ईमानदारी पूर्वक विकास कार्य कराए जाने की शपथ ली।
इस दौरान अचरा चौकी इंचार्ज किरनपाल नागर फोर्स के साथ मौजूद रहे।
आपको बता दूं कि ईमानदार सुरेन्र्द सिंह यादव को मतदाताओं ने लगातार छठवीं वार ग्राम प्रधान बनाया है।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट