जनपद कासगंज
कासगंज के विलराम रोड हजारा नहर में आज एक गाय गिर गई। गाय तड़फ रही थी निकल नहीं पा रही थी तभी कुछ बच्चों ने गाय को निकालने में मदद की।
वहां लोगों ने बताया कि बन बिभाग को फोन किया लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया। यहां नहर में आये दिन कोई ना कोई जानवर गिरते हैं लेकिन निकल नहीं पाते क्योंकि निकलने के लिए कोई जगह नहीं है।
जब से नहर पक्की हुई है तब से कोई ना हादसे होते हैं कोई जगह ऐसी नहीं बनाई जहां नहर में गिरे जानवरों को निकलने में सुबिधा हो।
रिपोर्ट RK वर्मा
टाइम टी वी न्यूज
कासगंज