भारत माता के वीर पुत्र सनातन धर्म के रक्षक श्रोमणि हिन्दू सूर्य महाराणा प्रताप की जयंती मनाई - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

भारत माता के वीर पुत्र सनातन धर्म के रक्षक श्रोमणि हिन्दू सूर्य महाराणा प्रताप की जयंती मनाई

 आज अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा कासगंज के युवा जिला अध्यक्ष सुखवीर सिंह पुंढीर एड्वोकेट के प्रतिष्ठान पर युवाओं ने भारत माता के वीर पुत्र सनातन धर्म के रक्षक श्रोमणि हिन्दू सूर्य महाराणा प्रताप की जयंती मनाई। युवा जिला अध्यक्ष सुखवीर पुंढीर ने कहा कि कुंवर महाराणा प्रताप का जन्म कुंभल गण, राजस्थान दिनांक 09 मई सन् 1540 को हुआ। पिता का नाम उदय सिह जी माता का नाम रानी जीवत कुंवर थी।


महाराणा प्रताप के पास उनका प्रिय घोड़ा चेतक था महाराणा प्रताप युद्ध में एक ही झटके में दुश्मन व उसके घोड़े को काट डालते थे। महाराणा प्रताप के भाले व कवच का वजन 80,80 किलो ग्राम था।  कवच ,भाला, ढाल व हाथ में तलवार का वजन मिलाए तो कुल वजन 208 किलो ग्राम था। जो आज भी उदय पुर राजघराने के संग्रहालय में सुरक्षित हैं। महाराणा प्रताप को शास्त्रों की शिक्षा जयमल मेतडिया ने दी। जो 8000 राजपूत वीरों को लेकर 60,000 मुसलमानों से लडे थे जो कि उस युद्ध में 48,000 मुसलमान मारे गए, ओर अकबर की फौज को तीरो से रौंद डाला। ऐसे महा पराक्रमी वीर महाराणा प्रताप को आजीवन अपना आदर्श मानकर क्षत्रिय समाज को अग्रसित रखेंगे व उनके जीवनी से प्रेरित होते रहेंगे । कार्यक्रम में उपस्थित युवा ब्लॉक उपाध्यक्ष अतुल राठौड़, ब्लॉक महामंत्री अमन ठाकुर, ब्लाॅक कोशाध्यक्ष गौरव चौहान, कोषाध्यक्ष भूपेन्द्र पुंडीर, जिला संगठन मंत्री रोरन सिंह, युवा जिला उपाध्यक्ष जय प्रताप चौहान आदि लोग मौजूद रहे !

Post Top Ad