पूर्व प्रधान व उसके समर्थकों ने की वर्तमान प्रधान के समर्थकों से की मारपीट । - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

पूर्व प्रधान व उसके समर्थकों ने की वर्तमान प्रधान के समर्थकों से की मारपीट ।

 

चुनाव हारने से गुस्साए प्रधान व समर्थकों ने दिया घटना को अंजाम , झगड़े की आशंका से पूर्व में ही दी जा चुकी थी पुलिस को सूचना । 


पुलिस के संज्ञान में होने के वावजूद दबंगो ने दिया घटना को अंजाम । 



कासगंज । जनपद के थानाक्षेत्र ढोलना  के गाँव बाहिदपुर में आज दिनांक 6 /5 /  2021 की सुबह लगभग 5:30 बजे पूर्व प्रधान प्रतिनिधी राजवीर सिंह व उसके समर्थकों ने वर्तमान प्रधान नत्थो देवी के समर्थकों के साथ मारपीट कर दी । जिसमें लगभग एक दर्जन  लोग घायल हो गए । बताया जा रहा है कि पूर्व प्रधान के समर्थकों के द्वारा चुनाव हारने के बाद लगातार दी जा रही धमकी और झगड़े की आशंका से स्थानीय पुलिस को सूचना दी जा चुकी थी और पुलिस ने उक्त लोगों को झगड़ा न करने और शांति व्यवस्था बनाये रखने की हिदायत दौनों पक्षों को दी थी लेकिन महज कुछ ही बातों से मिली हार के बाद आग बबूला समर्थकों और पूर्व प्रधान आज नहीं माने । 

     मिली जानकारी के अनुसार  पीड़ित घायल पहले पूर्व प्रधान के समर्थक थे और इस बार उन्होंने पूर्व प्रधान का समर्थन नहीं किया जिस कारण  महज 53 बोट से मिली करारी हार से बोखलाए लोगों ने हमें हमारे घर पर ही घेर लिया और लाठी -डंडो , ईंट -पत्थर और सरियों से हमें मारा है । जब पुलिस को सूचना दी गई तो मौके पर पहुंची  और घायल दौनों पक्षों से 8 लोगों को डॉक्टरी परिक्षण के लिए भेज दिया है जिनमें वर्तमान प्रधान के समर्थकों में अनार सिंह , राजेन्द्र ,भरत सिंह , सूरज पाल , आशा देवी , भूदेवी  व दूसरे पक्ष से वीरपाल , राजकुमार सम्मिलित हैं । 

      घटना की तहरीर पुलिस को दे दी है और पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्यवाही कर दी है ।


रिपोर्ट RK वर्मा

टाइम टी वी न्यूज

कासगंज

Post Top Ad