सम्भल जनपद में ऑक्सीजन की किल्लत से मौत से जूझ रहे किसानो के लिए डीएसएम शुगर मिल ने सराहनीय पहल की है। शुगर मिल प्रबंधन ने मिल परिसर में किसानो के लिए फ्री ऑक्सीजन वेड सुविधा बाला असमोली सी एच सी में स्थाई हॉस्पिटल शुरू किया हे। इस हॉस्पिटल में किसानो को फ्री ऑक्सीजन उपलब्ध कराए जाने के साथ ही करोना संक्रमण से पीड़ित किसानो को प्राथमिक जांच की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
सम्भल जनपद के असमौली क्षेत्र में डीएसएम मिल प्रबंधन के संजय शर्मा ने जानकारी देकर बताया कि कोरोना संकट काल में मिल प्रबंधन की जिम्मेदारी है, कि बह अपने क्षेत्र के करोना पीड़ित किसानो की मदद के काम करे ,अपनी इसी जिम्मेदारी को समझते हुए मिल प्रबंधन ने मिल परिसर में फ्री ऑक्सीजन वेड सुविधा से युक्त असमोली सी एच सी में स्थाई हॉस्पिटल तैयार किया है ,इस अस्थाई हॉस्पिटल को तैयार करने के लिए स्वास्थ्य विभाग असमोली सी एच सी पर तैनात डॉक्टर सोवीर सिंह और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की मदद ली गई है।मिल परिसर में तैयार इस स्थाई हॉस्पिटल में किसानो को फ्री ऑक्सीजन उपब्ध होगी , करोना संक्रमण आशंकित किसानो की प्राथमिक जांच भी इस हॉस्पिटल में हो सके इसके लिए प्रयास किया जा रहे है ,आज हॉस्पिटल में तीन किसानो को एडमिट किया गया है जिन्हे ऑक्सीजन दी जा रही है। असमोली क्षेत्र में फ्री ऑक्सीजन वेड बाले 4 सेंटर खोले जाने की और तैयारी की जा रही है।