मेरापुर फर्रुखाबाद। बौध्द भिक्षुओं ने पूजा पाठ कर अगरबत्ती, मोमबत्ती, जलाकर बुध्द पूर्णिमा मनाई। और प्रसाद में खीर वितरण की गई।
कोरोना काल के चलते बुध्द पूर्णिमा में अधिक बौध्द एवं बौध्द भिक्षु शामिल नहीं हो सके।जिस कारण बुध्द पूर्णिमा फीकी दिखी।
बुधवार सुबह दस बजे बौध्द भिक्षु एस नन्दा, भिक्षु डा. धम्मपाल महा थैरो , भिक्षु चेतसिक बोधि आदि आधा दर्जन से अधिक भिक्षुओं ने संकिसा स्तूप का चक्कर लगाया।
फिर मोमबत्ती अरबत्ती जलाकर एस नन्दा व धम्मपाल ने बुध्द वंदना कराई। प्रसाद में खीर बांटी गई।
लंका मंदिर ,वर्मा मंदिर, धम्मा लोको बुध्द बिहार संकिसा एवं शाक्यमुनिबुध्द बिहार जसराजपुर भोगांव मैनपुरी आदि बुध्द बिहारों में बौध्द भिक्षुओं ने अगरबत्ती, मोमबत्ती जलाकर पूजा पाठ किया।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट