पश्चिम बंगाल । पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद ममता बनर्जी लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री बन गई हैं. ममता बनर्जी ने शपथ लेकर कामकाज भी संभाल लिया है. लेकिन अब बारी उनकी टीम की है, आज बंगाल सरकार के मंत्रिमंडल ने शपथ ली, जिसमें कुल 43 मंत्री शामिल हुए ।
राजभवन में कोविड गाइडलाइन्स का पालन करते हुए सभी कैबिनेट मंत्रियों, स्वतंत्र प्रभार, राज्य मंत्रियों को शपथ दिलवाई गई, इस दौरान ममता बनर्जी भी यहां पर मौजूद रहीं. मंत्री पद की शपथ लेने वाले में अमित मित्रा जैसे बड़े नाम शामिल थे, साथ ही क्रिकेटर से नेता बने मनोज तिवारी को भी मंत्री पद मिला है. जल्द ही मंत्रिमंडल के विभागों का बंटवारा कर दिया जाएगा.
वहीं नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र से राज्य की सीएम ममता बनर्जी को पराजित करने वाले पूर्व मंत्री शुभेंदु अधिकारी को विधानसभा में बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया है, जबकि पूर्व विधायक दल के नेता मनोज टिग्गा को उपनेता चुना गया है. आज केंद्रीय पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद, महासचिव भूपेंद्र यादव, महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष की उपस्थिति में यह घोषणा की गई।
ब्यूरो रिपोर्ट टाइम टीवी न्यूज़