राजस्थान में अब स्कूल लेबोरेटरी में मौजूद ऑक्सीजन सिलेंडर कोरोना मरीजों के लिए होंगे इस्तेमाल - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

राजस्थान में अब स्कूल लेबोरेटरी में मौजूद ऑक्सीजन सिलेंडर कोरोना मरीजों के लिए होंगे इस्तेमाल

राजस्थान स्कूल शिक्षा विभाग को कोरोना से जंग लड़ रहे मरीजों के लिए जिला प्रशासन को ऑक्सीजन गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है. कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के चलते कोरोना रोगियों के इलाज के लिए ऑक्सीजन की मांग भी बढ़ गई है।

स्कूल शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्विटर हैंडल पर लिखा, प्रदेश में 332 राजकीय विद्यालयों में संचालित व्यावसायिक शिक्षा की हेल्थ केयर ट्रेड की प्रयोगशालाओं में स्थापित ऑक्सीजन गैस सिलेंडर को मानव हितार्थ प्रशासन को उपलब्ध करवाए जाने हेतु आदेश जारी करवाए गए हैं। प्रशासन इन सिलेंडरों को आवश्यकतानुसार अधिग्रहण कर काम में ले सकते हैं। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने इससे पहले निजी शैक्षणिक संस्थानों और कोचिंग सेंटरों से राज्य में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए वित्तीय दान देने की अपील की थी। उन्होंने कहा था, ऑक्सीजन प्लांट को स्थापित करने के लिए निजी शैक्षणिक संस्थानों, कोचिंग सेंटरों, और अन्य लोगों को वित्तीय दान करना चाहिए, जितना वे कर सकते हैं।

Post Top Ad