अमांपुर । अमांपुर कस्बे में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लागू वीकेंड लाॅकडाउन के ट्रष्टिगंत नयाब तहसीलदार सहावर अजय कुमार ने कस्बे के बारहद्रारी, सहावर रोड, सिढपुरा रोड, एटा रोड, तिराहे पर पहुंच कर गहन निरिक्षण और लोगों से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लाॅकडाउन के दौरान अपने घरों के अन्दर ही रहें।
वही पुलिस से लाॅकडाउन का पालन नही करने वाले और बेवजह सड़कों पर घुमने वालों से सख्ती से लाॅकडाउन का पालन करने के निर्देश दिए। अनावश्यक बाहर न निकलें। महामारी से खुद को और समाज को बचाने में सहयोग करें। किसी भी चीज की कमी नही होने दी जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कोतवाली प्रभारी गंगा प्रसाद सिंह, उपनिरीक्षक परवेन्दर सिह, एसआई बलबीर सिंह, शीलेन्द कुमार, गौरव राणा, मोहनलाल शर्मा, मोहम्मद फरीद, वसीम अंसारी, रोहित कुमार, मोहित कुमार आदि तैनात रहे।