देश में कई बार कुछ ऐसी घटनाएं हो जाती हैं, जिन्हें देखकर लगता है कि नियम कायदे-कानून सिर्फ आम जनता के लिए ही हैं। दरअसल छत्तीसगढ़ के कोंडागांव से विधायक और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के भतीजे की शादी में कोरोना गाइडलाइंस की जमकर धज्जियां उड़ीं। शादी में 10 के आदेश के बावजूद 100 के करीब लोगों ने एक साथ डांस किया जिस पर भाजपा नेता ने इसकी शिकायत प्रशासन से की है और कार्रवाई की मांग की है।
कांग्रेस विधायक मोहन मरकाम के भतीजे की हाल ही में शादी हुई है। अब उस शादी का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें 100 से ज्यादा लोग एक दूसरे के गले में हाथ डालकर नाचते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान कोरोना गाइडलाइंस जैसे मुंह पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसी नियमों की धज्जियां उड़ती दिखाई दीं।
वहीं शादी की वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेंडी ने इस पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि कोरोना नियमों का उल्लंघन हो रहा है। भाजपा नेता ने इस मामले में कलेक्टर से कार्रवाई की मांग की है। भाजपा नेता ने शादी के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है और आरोप लगाया है कि कांग्रेस विधायक द्वारा अपने पद का दुरुपयोग किया गया है।
कोरोना महामारी के चलते जिले में 5 मई तक शादियों पर रोक थी. अब प्रशासन ने शादी की अनुमति दी है लेकिन अभी सिर्फ 10 लोगों को ही शादी समारोह में शामिल होने की अनुमति दी जा रही है। वहीं भाजपा नेता द्वारा शिकायत करने के बाद कोंडागांव के कलेक्टर ने वायरल वीडियो मामले की जांच करने के आदेश दे दिए हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट टाइम टीवी न्यूज